ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बीते दिनों पश्चिम बंगाल (Bengal) में वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat) पर हुई पथराव की घटना का ठीकरा बिहार (Bihar) पर फोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि पथराव बिहार के लोगों ने किया क्योंकि उन्हें ट्रेन नहीं मिली.
ये भी पढ़ें: Air India: एक यात्री ने महिला पैसेंजर के कंबल पर किया पेशाब, एयर इंडिया की फ्लाइट में ऐसी दूसरी घटना
ममता ने बिहार के लोगों के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस की सुविधा नहीं मिलने का कारण भी बताया. उन्होंने कहा कि चूंकि बिहार की नीतीश सरकार ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया, इसलिए बिहार के लोगों को ट्रेन नहीं दी गई. ममता ने ये भी दावा किया कि असल में ट्रेन पर पथराव बंगाल की सीमा में हुआ ही नहीं है, फेक न्यूज फैलाई गई और ऐसा करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई होगी.