INDIA Alliance Meeting: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 6 दिसंबर को 'INDIA' गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं होंगी. इसे लेकर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ''चुनावों से पहले भी उनका रवैया ऐसा ही था. पांच राज्यों में चुनाव थे लेकिन ममता बनर्जी ने कभी भी लोगों से बीजेपी को हराने के लिए विपक्ष को वोट देने की अपील नहीं की.''
इससे पहले INDIA गठबंधन की 6 दिसंबर को होने वाली बैठक पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है और मेरे उत्तर बंगाल के कुछ कार्यक्रम तय हैं, अगर इस बारे में जानकारी होती तो मैं उत्तर बंगाल के कार्यक्रम में नहीं जाती. मैं उत्तर बंगाल के दौरे पर जा रही हूं."
Assembly Election Results: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सीएम पद को लेकर बीजेपी में मंथन