Mamata Banerjee on Babun Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने छोटे भाई से रिश्ता तोड़ दिया है. CM ममता ने कहा, 'मैं और मेरा परिवार बाबुन बनर्जी के साथ अपने सभी रिश्ते त्यागते हैं. बाबुन से मेरा कोई रिश्ता नहीं है, बाबुन को मेरा भाई कहकर संबोधित भी मत करना.'
प्रसून बनर्जी को टिकट देने से थे नाराज
बता दें कि बाबुन बनर्जी...हावड़ा से प्रसून बनर्जी को टिकट मिलने से नाराज थे. TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने हावड़ा लोकसभा सीट से प्रसून बनर्जी को अपना उम्मीदवार बनाया था. जिसके प्रति बाबुन ने नाराजगी जाहिर की थी. इसके साथ ही बाबुन बनर्जी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर दिया था.
बाबुन के साथ No Relation- ममता
अब ममता बनर्जी ने खुले तौर पर सामने आकर अपने भाई से सारे रिश्ते तोड़ दिए हैं. उन्होंने कहा- 'मैं उसे परिवार का हिस्सा नहीं मानती हूं. मैं और मेरा परिवार बाबुन बनर्जी के साथ सभी संबंध खत्म करते हैं. No Relation.'
दीदी के गुस्सा से डरा छोटा भाई !
हालांकि ममता बनर्जी की नाराजगी के बाद, बाबुन बनर्जी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का अपना फैसला बदल लिया. उन्होंने कहा- 'मैं दीदी से अधिक कुछ नहीं जानता हूं. वही मुझे सबकुछ बताती हैं. मुझे लगता है कि यह मेरे लिए ब्लेसिंग है. मैं अब निर्दलीय नहीं लड़ूंगा. मैं दीदी के लिए कुछ भी करूंगा.'
ये भी पढ़ें: Pawan Singh: भोजपुरी एक्टर पवन सिंह का यू-टर्न, अब आसनसोल से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव ?