Mamata Banerjee sends mangoes to pm modi: केंद्र सरकार के साथ सियासी खटास के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को आम गिफ्ट (mangoes) किया है. सीएम ममता ने पीएम मोदी के अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) और भारत के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ को भी ये आम भेजे हैं.
जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी को हिमसागर, लक्ष्मणभोग और फाजली समेत तमाम किस्मों के चार किलो आम भेजे गए हैं. ये आम एक खूबसूरत गिफ्ट बॉक्स में पैक करके भेजे गए हैं. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब ममता ने पीएम मोदी को आम भिजवाए हों. इससे पहले भी ममता ऐसा करती चली आई हैं.
बता दें कि टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी साल 2011 में पहली बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनी थीं, तब उन्होंने राज्य के मशहूर आमों को दिल्ली भेजने की परंपरा शुरू की थी.