पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस और सीपीआईएम की आलोचना की है.उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ एक बड़ा विपक्षी गठबंधन बनाने के बाद भी कांग्रेस और सीपीआईएम रुकावट पैदा कर रही हैं.
टीएमसी चीफ ने सोमवार को कूच बिहार में पंचायत चुनाव की रैली में संबोधन के दौरान ये बात कही.
ममता बनर्जी ने कहा कि हम बीजेपी के खिलाफ एक महागठबंधन बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सीपीआईएम और कांग्रेस बंगाल में बीजेपी के साथ मिलकर काम करने की कोशिश कर रही हैं.
मैं बंगाल में इस अपवित्र गठबंधन को तोड़ दूंगी.
बीते दस दिनों में ममता बनर्जी ने BJP के साथ दूसरी बार मौन समझौता करने के लिए कांग्रेस और सीपीआईएम की आलोचना की है.
वहीं,ममता बनर्जी के इस दावे पर पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने भी बयान जारी किया है. रंजन ने कहा कि भाजपा के खिलाफ लड़ाई में टीएमसी की विश्वसनीयता हमेशा सवालों के घेरे में रही है.
वहीं इस मामले पर बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने इस तरह के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.और कहा सीपीआईएम,कांग्रेस और टीएमसी एक ही नाव पर हैं जो राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ रही है.