Mamata Banerjee injured: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के माथे पर गंभीर चोट आई है. बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी शाम को अपने आवास के बाहर टहल रही थीं, इसी दौरान वो गिर गईं. पहले उन्हें घर के भीतर ले जाया गया. इसके बाद चोट की गंभीरता को देखते हुए SSKM अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
चोट इतनी गंभीर है कि ममता बनर्जी के माथे पर टांके लगे हैं. सीएम के बेहतर इलाज के लिए मेडिकल बोर्ड बना दिया गया है. जानकारी के मुताबिक ममता का सीटी स्कैन किया जा रहा है.
तृणमूल कांग्रेस ने एक्स पर लिखा, ''हमारी अध्यक्ष ममता बनर्जी को चोट लगी है. अपनी प्रार्थनाओं में कृपया उन्हें भी शामिल करें.''
ममता बनर्जी के परिवार के सदस्य और टीएमसी के नेता अस्पताल में मौजूद हैं. सीएम के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी भी अस्पताल पहुंचे गए हैं.
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और तमाम बड़े नेताओं ने ममता बनर्जी के जल्द ठीक होने की कामना की है.
Election Commissioners: सुखबीर सिंह संधू और ज्ञानेश कुमार कौन हैं? 2 नए चुनाव आयुक्त को जानिए