टीएमसी (TMC) का राष्ट्रीय पार्टी (National party) का दर्जा जाने के बाद सीएम ममता बनर्जी की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फोन करने की खबर पर ममता ने अपनी चुप्पी तोड़ी है उनका कहना है कि अमित शाह (Amit Shah) को फोन करने की बात सही साबित हुई तो मैं इस्तीफा दे दूंगी. उन्होंने कहा कि ये कहा जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा खत्म होने के बाद ममता बनर्जी ने अमित शाह को 4 बार फोन किया है. ये सब झूठ है. वहीं टीएमसी नेता मुकुल रॉय के पाला बदलने के मुद्दे पर ममता ने कहा कि वो जानती हैं कि मुकुल रॉय बीजेपी के विधायक हैं.
आपको बता दें कि मुकुल रॉय ने कहा है कि वो बीजेपी में थे और अभी भी बीजेपी में ही हैं. उन्होने गृहमंत्री शाह से मिलने की इच्छा भी जताई है. उन्होने कहा कि वो बीजेपी के साथ रहना चाहते हैं. उनका कहना है कि उनके टीएमसी से इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं उठता क्योंकि वो टीएमसी का हिस्सा नहीं हैं और वो पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं.