तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) पर कथित हत्या के प्रयास पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि, 'भाजपा के गद्दारों में से एक ने कहा कि बम धमाका करेंगे. अगर आपको मुझसे शिकायत है तो क्या आप हत्या कर देंगे. आपने अभिषेक को मारने की भी कोशिश की, लेकिन हमें पहले ही पता चल गया. उन्होंने उसके घर की रेकी भी की, उसे फेसटाइम के जरिए संपर्क किया और मिलने का समय मांगा. अगर समय दे दिया होता तो वो गोली मारकर भाग गया होता.'
खिलाफ बोलने वाले को मार देना चाहते हैं - ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने कहा, 'ये लोग अपने खिलाफ बोलने वाले हर किसी को मार देना चाहते हैं या उन्हें सलाखों के पीछे डाल देना चाहते हैं. अगर आपको भरोसा था कि आप लोगों के वोटों से जीतेंगे, तो लोगों को डराने की क्या जरूरत थी?'
ये भी पढ़ें: VIDEO: 'राम' के लिए वोट मांगने निकले सीता और लक्ष्मण ! गूंज उठे जयकारे