Mamta on Manipur Violence: मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है.
सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को घेरते हुए कहा कि- उन्होंने(PM मोदी) मणिपुर पर बात नहीं की, उन्होंने मणिपुर के साथ बंगाल, छत्तीसगढ़ और राजस्थान को जोड़ा लेकिन देश को तोड़ा. हमपर हमला करने के लिए किसी बात को दबाया जाए यह सही नहीं है...आज ये लोग हिंसा और महिलाओं के लूट के सौदागर बन गए हैं.
ममता ने आगे कहा कि- 'वीडियो देखकर ऐसा लगा कि यह कैसा देश है, जहां माताओं-बहनों की इज्ज़त के साथ खिलवाड़ हो रहा है. मेरा दिल व्यथित है और भाजपा के नेता इसपर बात करने की बजाय हमें गाली दे रहे हैं. यह बहुत शर्मनाक बात है.'
यहां भी क्लिक करें: Delhi CM on Manipur Violence: मणिपुर की घटना आत्मा को झकझोर देने वाली-अरविन्द केजरीवाल
वहीं, सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि वो और कुछ अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री मणिपुर जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि वो मणिपुर का दौरा करने के संबंध में अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बात कर रही हैं.
पीएम मोदी ने क्या कहा था
मणिपुर हिंसा पर बोलेत हुए पीएम मोदी ने संसद का मानसून सत्र शुरू होने से मीडिया से कहा थी कि- ‘घटना चाहे छत्तीसगढ़ की हो, घटना चाहे राजस्थान की ही, चाहे मणिपुर की हो. इस देश में हिंदुस्तान के किसी भी कोने में किसी भी राज्य सरकार को राजनीतिक वाद-विवाद से ऊपर उठकर कानून व्यवस्था को महत्व देना चाहिए और नारी के सम्मान की रक्षा करनी चाहिए.'