Mamata Banerjee injured: पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल से इलाज के बाद अपने आवास पहुंच गई हैं. बता दें कि गुरुवार शाम अपने आवास के बाहर टहलते वक्त ममता बनर्जी गिर गई थीं. इस दौरान उनके माथे पर गंभीर चोट आई है. अस्पताल से निकलते वक्त ममता बनर्जी को माथे पर पट्टी बांधे देखा गया. उन्हें व्हील चेयर पर बैठाकर वाहन तक ले जाया गया. ममता बनर्जी के समर्थकों की भारी भीड़ अस्पताल परिसर में मौजूद थी.
ममता बनर्जी को चोट लगने की जानकारी देते हुए तृणमूल कांग्रेस ने एक्स पर लिखा, ''हमारी अध्यक्ष ममता बनर्जी को चोट लगी है. अपनी प्रार्थनाओं में कृपया उन्हें भी शामिल करें.''
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और तमाम बड़े नेताओं ने ममता बनर्जी के जल्द ठीक होने की कामना की है.
Petrol Diesel Price: लोकसभा चुनाव से पहले पेट्रोल-डीजल दो रुपये सस्ता, मोदी सरकार का बड़ा फैसला