पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee)ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) को भले ही चार राज्यों में जीत मिल गई हो. लेकिन उनके लिए आगामी राष्ट्रपति चुनाव जीतना आसान नहीं होगा. सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि देश भर में विपक्षी दलों के एक साथ ज्यादा विधायक हैं. बीजेपी के पास कुल विधायकों का आधा भी नहीं है.
The Kashmir Files देखेंगे भी और सरकार से सवाल भी पूछेंगे... CM बघेल का निशाना
ममता बनर्जी ने चेतावनी देते हुए कहा कि हमारे समर्थन के बिना आप (BJP) आगे नहीं बढ़ेंगे. आपको यह नहीं भूलना चाहिए. ममता बनर्जी ने कहा कि खेल अभी खत्म नहीं हुआ है, इसलिए उन्हें कोई बड़ी बात नहीं करनी चाहिए.
पश्चिम बंगाल सीएम ने कहा, ''खेल अभी खत्म नहीं हुआ है, यहां तक कि यूपी विधानसभा चुनाव में हारने वाली सपा के पास भी पिछली बार की तुलना में अधिक विधायक हैं..'
उन्होंने कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ जंग के लिए देश तैयार हो रहा है. बता दें, ममता बनर्जी 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का मुकाबला करने के लिए विपक्षी पार्टियों का मोर्चा बनाने की तैयारी में हैं.
कौन कर सकता है वोट?
बता दें, राष्ट्रपति चुनाव निर्वाचक मंडल के जरिये आयोजित किए जाते हैं. इस चुनाव में सभी राज्यों की विधानसभाओं के चुने गए सदस्य और लोकसभा तथा राज्यसभा में चुनकर आए सांसद वोट करते हैं. यानी राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किए गए सांसद सदस्य वोट नहीं डाल सकते हैं.