Kejriwal-Mamta Meet: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कोलकाता पहुंचकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) के साथ मुलाकात की. मुलाकात के बाद ममता ने मोदी सरकार (Modi Government) पर हमला बोलते हुए कहा कि- केंद्र सरकार चुनी हुई सरकारों को काम नहीं करने दे रही है. हम केंद्र द्वारा केजरीवाल सरकार के खिलाफ लाए अध्यादेश को लेकर विपक्ष को एकजुट करेंगे. ममता बनर्जी ने कहा कि हम इस मुद्दे पर विपक्ष में एकजुट करेंगे ताकि राज्यसभा में इस अध्यादेश को गिराया जा सके.
वहीं सीएम केजरीवाल ने कहा कि जहां बीजेपी की सरकार नहीं बनती. वहां बीजेपी के लोग इसी तरह सरकारों को परेशान करते हैं. जो संविधान के खिलाफ है. केजरीवाल ने कहा कि देश की जनता को अब इस अहंकारी सरकार को गिरा देना चाहिए.
यहां भी क्लिक करें: Mission 2024: ममता से मिले केजरीवाल, क्या है इस मुलाकात के मायने ?