त्रिपुरा (Tripura) में बुधवार को मुख्यमंत्री माणिक साहा (CM Manik Saha) ने दूसरी बार (second term) CM पद की शपथ ली. राज्यपाल सत्यदेव नारायण ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह भी मौजूद रहे. समारोह अगरतला के स्वामी विवेकानंद मैदान में हुआ. CM माणिक साहा के बाद उनकी कैबिनेट के 9 मंत्रियों ने भी शपथ ली.
Manish Sisodia: सिसोदिया को होली पर जेल में मिलेगा हलवा-पूरी और पनीर, सुरक्षा को लेकर AAP फिक्रमंद
मंत्री के तौर पर सांतना चकमा, प्रणजीत सिंह, सुशांता चौधरी, रतन लाल नाथ, टिंकू रॉय, बिकाश देबबर्मा, सुधांशु दास और सुक्ला चरण नोआतिया ने भी मंत्री पद की शपथ ली. इनमें 8 मंत्री BJP कोटे से और एक मंत्री IPFT कोटे का हैं. आपको बता दें कि त्रिपुरा में BJP और IPFT ने गठबंधन कर चुनाव लड़ा, फिर भी 2018 के चुनाव के मुकाबले 11 सीटों का नुकसान हुआ. इसके बाबजूद गठबंधन ने 33 सीटें जीतकर बहुमत का जादुई आंकड़ा पार कर लिया.