Manipur Crisis: मणिपुर हिंसा (manipur violence) को लेकर सरकार और विपक्ष एक दूसरे के आमने-सामने हैं. संसद के मानसून सत्र (Monsoon session) में मणिपुर मुद्दे को लेकर लगातार हंगामा जारी है. विपक्षी दल लगातार मणिपुर पर चर्चा की मांग कर रहे हैं. वहीं, सरकार का भी दावा है कि वह चर्चा को तैयार है.
सोमवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि जब चर्चा की बात आती है तो विपक्ष हंगामा कर देता है. उन्होने कहा कि मणिपुर उनके लिए सिर्फ एक राजनीतिक मुद्दा है. सीतारमण ने कहा कि आज यह साबित हो गया कि वे मणिपुर मुद्दे पर सिर्फ घड़ियाली आंसू बहा रहे थे. यदि उन्हें वास्तव में उनकी परवाह होती, तो वे इस पर चर्चा करते.
वहीं कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 68 सांसदों ने मणिपुर पर चर्चा के लिए नोटिस दिया था लेकिन सरकार इससे भाग रही है.