कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि मणिपुर सरकार ने इंफाल के 'पैलेस ग्राउंड' से 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' शुरू करने के लिये अनुमति देने से इंकार कर दिया है. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दिल्ली में कहा कि, "कांग्रेस यात्रा की शुरुआत के लिए इंफाल में किसी दूसरे स्थान का चुनाव करेगी."
केसी वेणुगोपाल ने कहा, "हम प्रतिबद्ध हैं कि मणिपुर और इंफाल से ही यात्रा शुरू करेंगे." वहीं, मणिपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कीशम मेगाचंद्र ने राज्य सरकार के फैसले को ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ और ‘‘लोगों के अधिकारों का उल्लंघन’’ बताया. हालांकि, राज्य सरकार की ओर से इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की गई है.
मेगाचंद्र ने इंफाल में कहा, "हमने मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह से मुलाकात की और इंफाल ईस्ट जिले के हट्टा कांगजेइबुंग में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के आयोजन स्थल को लेकर अनुमति मांगी, जहां पर एक सभा के बाद यात्रा को हरी झंडी दिखाई जानी है... हालांकि, "मुख्यमंत्री ने इसकी अनुमति देने से इनकार किया है."