Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का आज यानि सोमवार को दूसरा दिन है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में मणिपुर के इंफाल पश्चिम के सेकमाई से दूसरे दिन यात्रा शुरू हुई. बता दें कि राहुल गांधी ने रविवार को मणिपुर के थौबल से 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' की शुरुआत की है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यात्रा शुरू करने से पहले खोंगजोम युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की थी. यात्रा की शुरुआत के मौके पर आयोजित जनसभा में बड़ी संख्या में महिला और युवा शामिल हुए.
यात्रा की शुरुआत के मौके पर राहुल गांधी ने कहा, ''29 जून को मैं मणिपुर आया था और उस दौरे में जो मैंने देखा, जो सुना, मैंने पहले कभी नहीं देखा था, नहीं सुना था. 2004 से मैं राजनीति में हूं, पहली बार मैं हिंदुस्तान के एक प्रदेश में गया, जहां शासन का पूरा का पूरा ढांचा ध्वस्त हो गया था.''
राहुल गांधी ने दावा किया, ''जिसको हम मणिपुर कहते थे, 29 जून के बाद वो मणिपुर रहा ही नहीं. बंट गया, कोने-कोने में नफ़रत फैली, लाखों लोगों को नुकसान हुआ, भाई-बहन, माता-पिता आंखों के सामने मरे.''
Indigo Airline: फ्लाइट में देरी हुई तो इंडिगो के यात्री ने पायलट को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल