Manipur Video: मणिपुर में महिलाओं के अपमान के मामले में पीएम मोदी (PM Modi) के बयान के बाद अब कांग्रेस ने उनपर राजनीति करने का आरोप लगया है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Congress Leader Jairam Ramesh) ने कहा कि 1800 घंटे से अधिक की "समझ से परे और अक्षम्य चुप्पी" के बाद, प्रधानमंत्री ने आखिरकार मणिपुर (Manipur) पर कुल 30 सेकंड तक बात की. इसे पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में महिला आयोग के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया.
मणिपुर में महिलाओं के अपमान के मामले में की थी टिप्पणी
बता दें कि पीएम मोदी ने मानसून सत्र शुरू होने से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए मणिपुर में महिलाओं के अपमान के मामले में टिप्पणी की थी. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि इस घटना ने न सिर्फ नारियों का अपमान किया है, बल्कि पूरे देश का सिर शर्म से झुका दिया है. पीएम मोदी ने इस दौरान सभी राज्य सरकारों को नसीहत दी थी कि अपने राज्यों में महिला के सुरक्षित माहौल पैदा करनी की जिम्मेदारी उनकी है. पीएम मोदी ने मणिपुर पर बयान देने से पहले राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों का नाम भी लिया था.
महिलाओं के साथ अत्याचार की घटना सामने आई
गौरतलब है कि मणिपुर में हिंसा के बाद महिलाओं के साथ अत्याचार की घटना सामने आई है, यहां दो महिलाओं को नग्न कर उनकी इलाके में परेड निकाली गई. 4 मई को हुई इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राज्यभर में लोग आंदोलन कर रहे हैं. उधर, इस पूरे मामले ने देशभर में सनसनी पैदा कर दी है. जिसके बाद सोशल एक्टिविस्ट और समाजसेवी भी इस मामले में उचित कार्रवाई के लिए राज्य सरकार पर दबाव बढ़ा रहे हैं.