कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul gandhi) ने नॉर्थ ईस्ट (north-east) राज्यों को लेकर 17 महीने पहले संसद में सरकार को चेताया था. नॉर्थ ईस्ट की स्थिति का हवाला देते हुए संसदीय भाषण में राहुल गांधी ने कहा कि सरकार ने नॉर्थ ईस्ट में समस्या पैदा करना शुरू कर दिया है, इससे जमीनी तौर पर दिक्कत आएगी.
संसद में राहुल ने का था कि 'मैं समझता हूं आप मुझे प्रोत्साहित नहीं करेंगे. मेरे ग्रैंड फादर ने 15 साल जेल में बिताया है इस देश को बनाने के लिए. मेरी दादी को 32 गोलियां मारी गई और मेरे पिता बम विस्फोट में मारे गए इसलिए मैं इस देश को समझता हूं. मैं आपको बंद करने के लिए कह रहा हूं. आप समस्या पैदा कर रहे हैं. नॉर्थ ईस्ट में आपने समस्या पैदा करना शुरू कर दिया है.'
राहुल गांधी लगातार मणिपुर के मामले पर सरकार को घेरते रहें हैं उन्होने पीएम के विदेश दौरे से लेकर मणिपुर हिंसा पर देर से दिए बयान पर भी निशाना साधा. उन्होने कहा कि मणिपुर जल रहा है. यूरोपीय यूनियन में इसपर चर्चा हो रही है लेकिन पीएम ने एक शब्द नहीं कहा है.
राहुल ने मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हैवानियत का वीडियो वायरल होने के बाद भी पीएम मोदी पर निशाना साधा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर मामले में ट्वीट कर पीएम मोदी से गुहार लगाई है. उनका कहना है कि "प्रधानमंत्री जी, मुद्दा यह नहीं है कि यह देश के लिए शर्म की बात है. मुद्दा ये है कि मणिपुर की महिलाएं अपार पीड़ा और यातना झेल रही हैं. उनका कहना है कि राज्य में जारी हिंसा को तुरंत रोकिए.
Manipur Violence: मणिपुर मामले पर पीएम मोदी से राहुल गांधी की गुहार, हिंसा को तुरंत रोकिए..