मणिपुर में हिंसा और कर्फ्यू के बीच अब राज्य के सीएम एन. बीरेन सिंह का बयान सामने आया है. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह कहा, "पिछले एक-डेढ़ महिने से दोनों तरफ से फायरिंग बंद हैं. धीमे-धीमे शांति स्थापित हो रही है. इसी बीच मेइती लड़का और लड़की जुलाई से लापता थे और तभी से हमने उनको ढूंढने की कोशिश की लेकिन इसकी जटिलता को देखते हुए इस मामले को CBI को सौंप दिया था.
कल एक वायरल वीडियो में उनके शव को देखा गया. इसी को लेकर लोगों की जांच कराने की मांग थी. यह एक निंदनीय अपराध है. गृह मंत्री ने कल शाम मुझे कॉल की और CBI के विशेष निदेशक को भेजने की बात कही थी. आज CBI टीम दोपहर में इंफाल पहुंच गई है. हम मणिपुर के लोगों को विश्वास दिलाते हैं कि हम अपराधियों को सज़ा देंगे."