Manipur viral video: मणिपुर वायरल वीडियो पर देश की महिला नेताओं (women leaders) का गुस्सा फूटा है. मणिपुर वायरल वीडियो पर देश की महिला नेता का गुस्सा फूटा हैं. इस दौरान विपक्ष महिला नेता और सांसद ने राज्य और केन्द्र सरकार को घेरा है.
बीजेपी सांसद हेमा मालिनी (BJP MP Hema Malini) ने कहा कि मणिपुर में जो हुआ वो बहुत ही घिनौनी घटना है. ऐसा महिलाओं के साथ नहीं होना चाहिए और प्रधानमंत्री मोदी ने इसका जवाब दिया है. विपक्ष हमेशा प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ बोलते हैं, उनकी (विपक्ष) कोई मान्यता नहीं है.
ये भी पढ़ें : Manipur Violence: मणिपुर को लेकर संसद में 17 महीने पहले राहुल गांधी ने दी थी चेतावनी, कही थी ये बात
वहीं, शिवसेना(उद्धव ठाकरे गुट) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने कहा कि FIR 18 मई को दर्ज़ की गई थी और यह जीरो FIR थी. मुझे यकीन है कि पुलिस के पास यह वीडियो था, लेकिन 18 मई से आज तक कार्रवाई किए बिना बेकार बैठे रहे.
अब उन्होंने ये एक्शन लिया है क्योंकि वीडियो लीक हो गया है और वायरल हो गया है. मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कल खुद कहा था कि अब तक इसी तरह की लगभग 100 FIR दर्ज़ की गई हैं...अन्य 100 महिलाओं और उनकी FIR के बारे में क्या?
इसके साथ ही समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) इस घटना पर कहा कि मुझे बहुत बुरा लगा, मैं पूरा वीडियो नहीं देख पाई. मैं शर्मिंदा था. किसी को परवाह नहीं. महिलाओं के साथ बहुत बुरा व्यवहार किया जा रहा है. यह बहुत निराशाजनक है. महिलाओं के साथ हर दिन कुछ न कुछ घटित हो रहा है. यह बहुत दुखद है. इसके अलावा कांग्रेस नेता रंजीत रंजन ने मणिपुर वायरल वीडियो घटना पर अपना गुस्सा जाहिर किया.