कथित शराब नीति घोटाले (Liquor Policy delhi) में जेल में बंद आप नेता मनीष सिसोदिया (Manish sisodia) के वकील ने मंगलवार को कोर्ट से निवेदन किया कि वो मनीष को जमानत (Bail) दे दें. वकील ने कहा कि मनीष की पत्नी बीमार हैं और उनका बेटा भी विदेश (Foreign) में है, ऐसे में उन्हें पत्नी की देखभाल के लिए अदालत जमानत दे. मनीष की जमानत का विरोध करते हुए CBI ने कहा कि मनीष दिल्ली सरकार में बड़े पद पर हैं और वो ना सिर्फ सबूतों से छेड़छाड़ कर सकते हैं बल्कि उन्हें नष्ट भी कर सकते हैं.
Delhi Budget: दिल्लीवालों की इनकम में 15 फीसदी का हुआ इजाफा...जानिए क्यों खास है 'आउटकम बजट'
CBI के विरोध पर वकील ने कहा कि मनीष ने शुरू से ही जांच एजेंसियों का सहयोग किया है और वो आगे भी इसे जारी रखेंगे. मालूम हो कि मनीष को जमानत देने के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने ED को नोटिस जारी किया है. वहीं मनीष के वकील ने CBI के कानून के दायरे में काम ना करने के भी आरोप लगाए हैं.