दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने एक बार फिर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है और ईडी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सिसोदिया ने दावा किया की जब ईडी को उनके पास कुछ नहीं मिला तो एजेंसी ने उनके PA (Manish Sisodia PA) को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन उनके पीए के पास से भी ईडी को कुछ नहीं मिला है.
सिसोदिया का ईडी पर आरोप
सिसोदिया ने ट्वीट (Manish tweet) करके आरोप लगाते हुए कहा कि - 'इन्होंने झूठी FIR कर मेरे घर रेड करवाई, बैंक लॉकर तलाश लिए, मेरे गाँव में जाँच कर ली लेकिन मेरे ख़िलाफ़ कहीं कुछ नहीं मिला आज इन्होंने मेरे PA के घर पर ईडी की रेड करी वहाँ भी कुछ नहीं मिला तो अब उसको गिरफ़्तार कर के ले गये है.भाजपा वालो! चुनाव में हार का इतना डर..'
इसे भी देखें: Mainpuri by election: तेज प्रताप की उम्मीदवारी चाहते हैं अखिलेश, चाचा शिवपाल बढ़ा रहे टेंशन
बीजेपी पर बरसे सिसोदिया
सिसोदिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये सब बीजेपी (BJP) चुनाव को देखते हुए करा रही है, लेकिन इससे बीजेपी को कुछ भी हासिल नहीं होगा. बीजेपी का ऐसा करना बताता है कि बीजेपी को चुनाव में हार का डर सता रहा है.
ईडी ने आरोपों का खंडन किया
वहीं मनीष सिसोदिया के आरोपों का ईडी ने खंडन किया है. जांच एजेंसी ने कहा कि उन्होंने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. केवल आबकारी नीति मामले में देवेंद्र शर्मा नाम के शख्स से पूछताछ की जा रही है.
यहां भी क्लिक करें: Gujarat Assembly Elections: अरविंद केजरीवाल का दावा- BJP ने किया था सत्येंद्र जैन के बदले गुजरात का सौदा