Manish Sisodia Arrest: दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी CM अरविंद केजरीवाल के लिए बड़ा झटका है. AAP, सिसोदिया को दिल्ली के स्कूलों की तस्वीर बदलने वाले चेहरे वाले के तौर पर पेश करती रही है लेकिन सत्येंद्र जैन के बाद हुई इस दूसरी गिरफ्तारी की वजह से सवाल उठने लगे हैं कि दिल्ली कैबिनेट का भविष्य किस तरह का होगा?
दिल्ली सरकार कुल 33 डिपार्टमेंट का काम देखती है और इसमें से सिसोदिया दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य सहित 18 डिपार्टमेंट संभाल रहे थे. उनकी गिरफ्तारी से शिक्षा विभाग को झटका लगा है. 2014 से वही दिल्ली सरकार का बजट भी पेश कर रहे थे.
CM केजरीवाल के अलावा दिल्ली सरकार में 6 कैबिनेट मंत्री हैं और इसमें जेल में बंद सत्येंद्र जैन भी है. वह अभी बगैर पोर्टफोलियो वाले मंत्री हैं. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के पास सिर्फ 3 डिपार्टमेंट हैं. वहीं, इमरान हुसैन के पास दो डिपार्टमेंट- खाद्य और नागरिक आपूर्ति है.
ये भी देखें- Manish Sisodia Arrested: सिसोदिया की गिरफ्तारी पर BJP बोली- आधा कमीशन सीएम केजरीवाल लेते थे