Manish Sisodia : दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया की कोर्ट में पेशी के दौरान ED ने उनसे जुड़ी कई दलीलें कोर्ट के सामने रखीं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, AAP नेता संजय सिंह का नाम भी ED ने लिया है.
ED ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट को बताया कि मनीष सिसोदिया ने किसी और के नाम पर मोबाइल फोन और सिम कार्ड खरीदे थे. एजेंसी ने जोर देकर कहा कि एक्साइज पॉलिसी को बनाने के पीछे गहरी साजिश थी.
विजय नायर और के कविता के बीच बैठक के बारे में भी ED ने दिल्ली कोर्ट को बताया. के कविता BRS पार्टी की MLC हैं और तेलंगाना CM की बेटी हैं. ED ने कहा कि विजय नायर ने पूरी साजिश को अंजाम दिया और उसी ने के. कविता से बात भी की.
प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली कोर्ट को बताया कि ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक में प्राइवेट एंटिटीज को 12% मार्जिन के फैसले पर कभी चर्चा नहीं हुई.
सिसोदिया के वकील और ED के वकीलों ने कोर्ट में लंबी जिरह की. सिसोदिया के वकील ने अदालत में कहा कि ऐसा नहीं हो सकता कि किसी व्यक्ति को सिर्फ इसलिए विशेष अधिनियम के तहत हिरासत में रखा जाए कि सिर्फ उसे जमानत न मिले. कभी-कभी वास्तविकता का सामना करना अच्छा होता है. नीति एलजी के पास भी गई और उन्होंने ही मंजूरी दी. मुझे आशा है कि उन्होंने उससे भी पूछताछ की है?
ये भी देखें- Manish Sisodia: तिहाड़ में दिन बिताएंगे मनीष सिसोदिया, जानिए क्या-क्या रखने की मिली इजाजत