Delhi Excise Policy Row: दिल्ली की नई आबकारी नीति में जारी CBI जांच के बीच कथित घोटाले में फंसे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने बड़ा दावा किया है. सिसोदिया का कहना है कि उन्हें बीजेपी से ऑफर मिला है. उन्होंने ट्वीट किया कि भाजपा (BJP) से मैसेज आया है कि वो AAP तोड़कर बीजेपी में आ जाए तो , सारे CBI-ED के केस बंद करवा देंगे.
ये भी पढ़ें: UPI Transaction: क्या UPI से लेन-देन पर देना होगा चार्ज, मोदी सरकार ने कर दिया साफ
सोमवार को ट्वीट कर सिसोदिया ने ये बातें कही, साथ ही लिखा कि इस मैसेज पर मेरा भाजपा को जवाब है कि मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं. सर कटा लूंगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूंगा नहीं. मेरे खिलाफ सारे केस झूठे हैं, जो करना है कर लो.
बता दें कि दिल्ली में नई आबकारी नीति के मामले में मनीष सिसोदिया के खिलाफ CBI की जांच चल रही है, और सिसोदिया मुख्य आरोपी हैं. सीबीआई ने इस मामले में करीब 13 लोगों के यहां छापा मारा और कई दस्तावेज जब्त किए हैं. बीजेपी का दावा है कि इस आबकारी नीति के जरिए आम आदमी पार्टी ने अपने करीबियों को फायदा पहुंचाया जिसके चलते दिल्ली सरकार के आर्थिक नुकसान हुआ.