दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को मंगलवार को राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ा झटका लगा. राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की ज्यूडिशियल कस्टडी को 31 मई तक बढ़ा दिया है. बता दें कि कोर्ट में मनीष सिसोदिया को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया था और अब इस मामले पर अगली सुनवाई 31 मई को होगी.
इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और गृह मंत्री अमित शाह के वार पर पलटवार करते हुए कहा, ‘‘आपने कहा कि भारत में केजरीवाल के पास कोई समर्थन नहीं है और पाकिस्तान में उनके अधिक समर्थक हैं. आप मुझे अपशब्द कह सकते हैं लेकिन देश की जनता से अपशब्द मत कहिए. यदि आप जनता के लिए अपशब्द करेंगे तो कोई बर्दाश्त नहीं करेगा.’’ उन्होंने शाह पर हमला करते हुए कहा, ‘‘आपको प्रधानमंत्री ने अपना उत्तराधिकारी चुना है, इसलिए आप अहंकार दिखा रहे हैं. आप अभी तक प्रधानमंत्री नहीं बने हैं.’’
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को दिल्ली के संगम विहार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए AAP- कांग्रेस और सीएम केजरीवाल और राहुल गांधी पर निशाना साधा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था, "अरविंद केजरीवाल और राहुल बाबा के समर्थक पाकिस्तान में ज्यादा हैं."
PM Modi Bihar Visit: 'टुकड़े-टुकड़े गैंग पर...', पीएम मोदी का बिहार से विपक्ष पर वार