AAP विधायक सौरभ भारद्वाज (saurabh bhardwaj) ने कहा कि मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) बीजेपी (BJP) के षड्यंत्र की वजह से जेल में हैं. सौरभ ने आरोप लगाया कि सिसोदिया को साजिश के तहत तिहाड़ की की जेल नम्बर 1 में रखा गया है जबकि फर्स्ट टाइम अंडर ट्रायल को जेल नम्बर 1 में नहीं रखा जाता.
सौरभ बोले कि जेल नम्बर 1 में हिंसक कैदी हैं जो किसी भी छोटे इशारे पर किसी की हत्या कर सकते हैं. सौरभ ने सिसोदिया की हत्या की साजिश का भी आरोप लगाया और इसे गंदी राजनीति करार दिया.