दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया (Manish Sisodia) का मेडिकल (Medical test) हो गया है उन्हें अब कोर्ट में पेश किया जाएगा. सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से बीजेपी और आम आदमी पार्टी में वार-पलटवार का दौर जारी है. आम आदमी पार्टी देशभर में प्रदर्शन कर ब्लेक डे (black day) मना रही है वहीं बीजेपी का कहना है कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को शराब नगरी बना कर रख दिया. इस बीच दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के नेताओं (AAP leaders) और कार्यकर्ताओं को फतेहपुर बेरी थाने से छोड़ दिया है. आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया था कि सीएम केजरीवाल को छोड़कर पूरी टीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, यहां तक कि गोपाल राय को भी नहीं छोड़ा जिन्हें शारीरिक दिक्कत थी.
आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सिसोदियो को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन अडानी पर कार्रवाई नहीं की जा रही है.