दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. दरअसल, दिल्ली के कथित शराब घोटाले मामले में हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद सिसोदिया टॉप कोर्ट पहुंचे हैं. इस दौरान सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा CBI और ED दोनों ही मामलों में उन्हें जमानत मिलने से इनकार करने वाले फैसले को चुनौती दी.
इस बीच ख़बर है कि इस मामले की राउज एवेन्यू कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान अदालत ने CBI से पूछा कि क्या सभी आरोपियों को चार्जशीट से जुड़े दस्तावेज दिए गए हैं ? बता दें कि इस मामले की अगली सुनवाई 31 जुलाई को होनी है.
Assam News : असम में दो स्कूली छात्राओं से रेप, एक ने दम तोड़ा, दो आरोपी गिरफ्तार