मंगलवार देर शाम दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) ने अपने पद से इस्तीफा (Resignation) दे दिया. मनीष सिसोदिया ने अपने इस्तीफे वाली चिट्ठी में कहा कि यह बहुत दुखद है कि 8 साल तक लगातार ईमानदारी और सत्य निष्ठा के साथ काम करने के बावजूद मेरे ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Delhi Excise Policy Scam: जिस मामले में गिरफ्तार हुए सिसोदिया, उसी केस में 5 को मिली जमानत
विपक्ष पर निशाना साधते हुए सिसोदिया ने कहा कि उन्होंने बहुत कोशिश की कि मैं आपका साथ छोड़ दूं. मुझे डराया, धमकाया, लालच दिया. जब मैं उनके सामने नहीं झुका तो आज उन्होंने मुझे गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया है. अंत में सिसोदिया ने शायराना अंदाज में लिखा, "सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजू-ए-कातिल में है."