CBI ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को दूसरी बार शराब घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया है, लेकिन उससे पहले ही AAP कार्यकर्ताओं ने सिसोदिया के समर्थन में प्रदर्शन (AAP Protest) करना शुरू कर दिया है. प्रदर्शन के दौरान मनीष सिसोदिया के साथ कई नेता भी मौजूद हैं. सिसोदिया ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी की समाधि स्थल पर उन्हें नमन भी किया.
बता दें कि CBI की पूछताछ से पहले सिसोदिया ने ट्वीट करके लिखा कि- CBI पूछताछ में पूरा सहयोग करूंगा... कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो डर नहीं क्यों कि लाखों बच्चों का प्यार और करोड़ों देशवासियों का आशीर्वाद उनके साथ है.
यहां भी क्लिक करें: Delhi Excise Policy: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जाएंगे जेल?, AAP ने जताई आशंका