Manish Sisodia Update: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP कार्यकर्ताओं का हल्लाबोल (Aam Aadmi Party workersprotest) जारी है. सोमवार को आप कार्यकर्ता देशभर में सड़कों पर उतरकर केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. वहीं राजधानी दिल्ली में बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. इस दौरान पुलिस और AAP कार्यकर्ताओं में झड़प होने की भी खबर है. कुछ नेताओं को हिरासत में भी लिया गया है. उधर, आम आदमी पार्टी ने पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने प्रदर्शन को देखते हुए इलाके में धारा 144 लागू कर दिया है.
बता दें कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय से CBI और बीजेपी दफ्तर पर प्रदर्शन करने वाले थे. जिन्हें पहले ही पुलिस ने रोक दिया. सिसोदिया की रविवार को दिल्ली के आबकारी नीति घोटाले (Delhi Excise Policy) के मामले में सीबीआई ने गिरफ्तारी की थी. इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से करीब 8 घंटे की पूछताछ की थी.