दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia Jail) को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. फिलहाल केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने उनकी रिमांड नहीं मांगी है, लेकिन एजेंसी की तरफ से अगले 15 दिन में ऐसा किया जा सकता है.
बता दें कि कोर्ट की सुनवाई के बाद अब सिसोदिया को तिहाड़ (Tihar Jail) में रहना होगा. जेल में रहने के दौरान सिसोदिया ने कुछ चीजें अपने साथ रखने की अनुमित मांगी थी, जिन्हें माना गया है. खबरों के मुताबिक सिसोदिया अपने साथ दवा, पेन, डायरी और भगवत गीता रख सकेंगे. वहीं उन्हें विपश्यना करने की इजाजत होगी.
यहां भी क्लिक करें: Manish Sisodia: 20 मार्च तक जेल में रहेंगे मनीष सिसोदिया, न्यायिक हिरासत में भेजे गए