Mann ki Baat: बीजेपी (BJP) ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां तेज कर दी है. मुस्लिमों को रिझाने के लिए बीजेपी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में खास तैयारी कर रही है. ताकि यूपी की सभी 80 सीट जीतने का लभ्य पूरा किया जा सके. इसके लिए यूपी बीजेपी इकाई के अल्पसंख्यक मोर्चा ने मदरसों और दरगाहों (Dargah) सहित राज्य में मुस्लिम समुदाय से जुड़े 100 से अधिक जहगों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के 100वें मन की बात (Mann Ki Baat) का प्रसारण आयोजित करने की योजना बनाई है.
अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी. मन की बात का 100वां एपिसोड 30 अप्रैल को प्रसारित होगा. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का उर्दू अनुवाद भी मौलानाओं और मुस्लिम धार्मिक विद्वानों को वितरित किया जाएगा.