पीएम मोदी का 'मन की बात' कार्यक्रम आज 30 जून को सुबह 11 बजे आयोजित होगा. लोकसभा चुनाव जीतने के बाद आज पहली बार 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए पीएम देश को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम के 111वें एपिसोड में ऐसी संभावना जताई जा रही है कि पीएम मोदी नई सरकार के एजेंडे पर चर्चा कर सकते हैं. दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर भाजपा नेता मन की बात कार्यक्रम सुनेगें. भारतीय जनता पार्टी ने इसे लेकर एक लिस्ट भी जारी की है.
लिस्ट के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, वीरेंद्र सचदेवा, बांसुरी स्वराज कर्नाटक संघ सभागार में मन की बात सुनेंगे. दुष्यंत कुमार गौतम ग्रेटर कैलाश में, राधा मोहन दास अग्रवाल कोटला के आर्य समाज में, राधा मोहन सिंह बीके दत्त कॉलोनी में मन की बात सुनेंगे.
इससे पहले कार्यक्रम फरवरी में हुआ था. बता दें कि मन की बात कार्यक्रम को 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के अलावा 11 विदेशी भाषाओं में भी ब्रॉककास्ट किया जाता है. मन की बात की ब्रॉडकास्टिंग आकाशवाणी के 500 से अधिक ब्रॉडकास्टिंग सेंटर द्वारा किया जाता है.
इसे भी पढ़ें- Delhi Excise Policy: सीएम केजरीवाल को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया