Haryana: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2022) पर राज्य के युवाओं से बड़ा वादा किया है. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना के तहत सेवा देने के बाद अग्निवीरों (Agniveers) को गारंटी के साथ हरियाणा में नौकरी (job) दी जाएगी. उन्हें 4 साल की सेवा के बाद हरियाणा सरकार की नौकरी दी जाएगी. उन सभी युवाओं को हरियाणा सरकार पुलिस विभाग की भर्ती में वरीयता देगी.
दरअसल अग्निपथ योजना में जिन अग्निवीरों को भर्ती किया जाएगा उसमे से 4 साल के बाद 75 फीसदी अग्निवीरों को सेवानिवृत्त कर दिया जाएगा. लेकिन मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि 4 साल बाद जो 75 फीसदी अग्निवीर सेवानिवृत्त होंगे, अगर वह नौकरी चाहते हैं तो हरियाणा की सरकार उन्हें 100 फीसदी सरकारी नौकरी की गारंटी देगी. उन्हें ग्रुप सी काडर की नौकरी देने की गारंटी देते हैं.