तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की सनातन धर्म पर की गई टिप्पणी को लेकर राज्यसभा सांसद और राजद नेता मनोज झा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि कभी-कभी हमको प्रतीक मुहावरों के अंदर जाकर सोचना होगा. हिंदुस्तान का एक मिजाज रहा है, कई लोगों के सनातन में कई सारी विकृतियां हैं. उन्होंने कहा कि क्या जाति व्यवस्था अच्छी चीज है? उन्होंने कहा कि इस देश में कबीर ने कई दोहे कहे, क्या आप उन्हें फांसी पर चढ़ा दीजिएगा?
बता दें कि इससे पहले शनिवार को चेन्नई के एक सम्मेलन में उन्होने कहा था कि "कुछ चीजें हैं, जिन्हें हमें खत्म करना है और हम सिर्फ विरोध नहीं कर सकते. मच्छर, डेंगू, कोरोना और मलेरिया ऐसी चीजें हैं, जिनका हम विरोध नहीं कर सकते. हमें उन्हें खत्म करना है. सनातनम (सनातन धर्म) भी ऐसा ही है. सनातन का विरोध नहीं, बल्कि उन्मूलन करना हमारा पहला काम है."