Manoj Muntashir Controversial Remark on Rahul Gandhi : गीतकार मनोज मुंतशिर ने राहुल गांधी पर विवादास्पद टिप्पणी करते हुए कहा है कि विदेशी मां से पैदा बेटा राष्ट्रभक्त हो ही नहीं सकता. ये समस्या DNA की है. मुंतशिर ने ये बात भोपाल के रवींद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में कही. प्रोग्राम मुंतशिरनामा (Muntashirnama) में 'मैं भारत हूं' टॉपिक पर उन्होंने कहा- भारत दुनिया का अकेला ऐसा मुल्क हैं, जहां देशप्रेम सिखाना नहीं पड़ता है, हम इसे DNA में लेकर पैदा होते हैं.
मुंतशिर ने कहा- जब एक निहायती गैरजिम्मेदार राजनेता कहता है कि देश के सैनिक चीनी सैनिकों (Chinese Soldiers) से पिट गए, तब हमें दुख होता है. कोई इतनी शर्मनाक भाषा का इस्तेमाल कैसे करता है, मैं उसे क्या दोष दूं? आचार्य विष्णुगुप्त चाणक्य (Acharya Vishnugupta Chanakya) की टिप्पणी को कोट करते हुए मुंतशिर ने कहा- विदेशी मां से जन्मा हुआ बेटा कभी देशभक्त नहीं हो सकता.
उन्होंने कहा- मैं उस भारत से हूं, जहां होंठों पे गंगा और हाथों में तिरंगा है. भारत का अर्थ इंडिया नहीं है. भारत दो धातुओं 'भा' और 'रत' से बनता है. संस्कृत में भा का अर्थ प्रकाश होता है और 'रत' का मतलब जुटा हुआ ... यानी जो लगातार प्रकाश की खोज में जुटा है, वह भारत ही है.
मुंतशिर के इस बयान पर कांग्रेस की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने ट्वीट किया कि भाड़े के नाम और चोरी के गाने लिखने वाले मनोज मुंतशिर जिस मां का विदेशी कह कर अपमान कर रहे हैं वो लोकतंत्र में 6 बार चुनी सांसद हैं. संघी अवसरवादी- दाम्पत्य,माँ का औहदा और हिंदुस्तान की संस्कृति नहीं समझ सकते. तथाकथित कवि से सड़क छाप चवन्नी का ट्रोल बनने में ज़्यादा वक्त नहीं लगा.
ये भी देखें- लेखक मनोज मुंतशिर ने अवॉर्ड शोज़ को बॉयकॉट करने का किया फैसला