सोमवार को राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड केस (Rahul Gandhi National Herald Case) में पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर पहुंचे. इस मौके पर प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी उनके साथ मौजूद रहीं. दिल्ली पुलिस ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला और दीपेंद्र एस हुड्डा जैसे कई बड़े नेताओं को हिरासत (Congress Leaders in Custody) में लिया. इस दौरान एक दिलचस्प वाकया भी देखने को मिला जिसमें कांग्रेस नेता महात्मा गांधी के गाए हुए गीत 'रघुपति राघव राजा राम' गुनगुनाते हुए दिखे.
एक क्लिक पर जानें दिन भर की बड़ी ख़बरें
राहुल गांधी के साथ नेताओं ने ED दफ्तर (ED office) तक पैदल मार्च का ऐलान किया था. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी थी. कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लेने पर स्पेशल सीपी ने बताया कि जिन्हें अनुमति नहीं थी उन्हें हिरासत में लिया गया.
नेताओं से मिलने पहुंची प्रियंका गांधी
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और केसी वेणुगोपाल को हिरासत में लेकर तुगलक रोड थाने ले जाया गया. पार्टी के दीपेंद्र एस हुड्डा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी हिरासत में लेकर फतेहपुर थाने ले जाया गया है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने तुगलक रोड पुलिस स्टेशन (Tughlaq Road Police Station) में पार्टी के 'सत्याग्रह' मार्च के दौरान हिरासत में लिए गए नेताओं से मुलाकात की.
National Herald Case: कांग्रेस का आरोप- ‘सत्याग्रह’ को रोकने के लिए मोदी सरकार ने लगाया आपातकाल