उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने करीब 7 लाख करोड़ का बजट पेश किया है. बजट के दौरान एसपी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) समेत पार्टी के कई विधायक सदन में शेरवानी पहनकर पहुंचे. बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री आजम खान (Azam Khan) के समर्थन में एसपी विधायक सदन में शेरवानी पहनकर पहुंचे.
ये भी पढ़ें : UP Budget: 6.90 लाख करोड़ का अब तक सबसे बड़ा बजट पेश, छात्रों को टैबलेट-स्मार्टफोन के लिए 3600 करोड़
दरअसल, पूर्व मंत्री आजम खान की विधानसभा सदस्यता रद्द होने के बाद पहली बार बजट पेश हो रहा है, जिसमें एसपी के विधायक एक तरह की शेरवानी पहने नजर आए. हालांकि विधायकों का कहना है कि ड्रेस कोड पार्टी ने तय किया है, यही वजह है कि सभी शेरवानी में पहुंचे हैं.