Maratha Reservation Bill: मराठा आरक्षण बिल महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Assembly) में पास हो गया है. मराठा समाज को शिक्षा और नौकरी में 10 फीसदी आरक्षण देने के लिए इस बिल में प्रावधान किया गया है. बिल पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि किसी के आरक्षण से छेड़छाड़ किए बिना मराठा समुदाय के लिए शैक्षिक और नौकरी आरक्षण प्रदान करने का निर्णय लिया है.
महाराष्ट्र सरकार ने शिक्षा और नौकरियों में मराठा समुदाय के लिए 10 फीसदी आरक्षण का प्रस्ताव रखा. इस संदर्भ में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानसभा में बिल पेश किया.
बता दें कि महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण के मुद्दे की मांग काफी समय से जोर पकड़ रही थी. इस मुद्दे पर राज्य में प्रदर्शन भी हुआ था. मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे पाटिल की अगुवाई मे महाराष्ट्र में मराठा समुदाय के लोगों ने आंदोलन किया था.
Maratha Reservation:10% मराठा आरक्षण के ड्राफ्ट बिल को मंजूरी, जानें अब क्या होगा...