कांग्रेस के नेता मौलाना तौकीर रजा (Maulana Tauqeer Raza Khan) ने एक बार फिर भड़काऊ बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बुलडोजर के बहाने मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है, अगर एकतरफा कार्रवाई नहीं रोकी गई तो मुसलमानों को सड़क पर उतरकर आंदोलन करना पड़ेगा और जिस दिन मुसलमान सड़कों पर उतर आएगा, उस दिन संभाले नहीं संभलेगा.
गुरुवार को उन्होंने अपने आवास पर बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही. उन्होंने कहा कि मुसलमानों के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की जा रही है और हुकूमत हमारी बात सुन नहीं रही है. उन्होंने कहा कि आरोपी होने और अपराधी होने में फर्क होता है. जब तक अपराध साबित न हो जाए, तब तक कोई अपराधी नहीं, बल्कि आरोपी होता है. आरोपी के घर और दुकानों पर भी बुलडोजर चलाया जा रहा है. आखिर यह कैसी कार्रवाई है?
मौलाना तौकीर रजा खान ने कहा कि एकतरफा कार्रवाई पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) चुप बेठे हैं. ऐसा लगता है कि मोदी महाभारत के धृतराष्ट हैं. मेरी मोदी सरकार को यह चेतावनी है कि अगर रवैया नहीं बदला तो फिर से महाभारत होने से कोई नहीं रोक सकता. मौलाना तौकीर रजा खान ने कहा कि अगर एकतरफा कार्रवाई नहीं रोकी गई तो मुसलमानों के खिलाफ हो रहे अन्याय को लेकर ईद के बाद दिल्ली में रणनीति बनाकर देशव्यापी जेल भरो आंदोलन का ऐलान किया जाएगा. इसमें मुसलमान और भाईचारे के समर्थक सभी धर्मों के लोग भी शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: E-Scooter Blast: बेटे ने चार्जिंग पर लगाया E-Scooter, ब्लास्ट होने से पिता की मौत