उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) की राजनीति में एक बार फिर से सियासी हलचल तेज हो गई है. बुधवार को पश्चिमी यूपी(Western Uttar Pradesh) के मुस्लिम नेता (Muslim Leader) इमरान मसूद(Imran masood) ने बीएसपी (BSP) का दामन थाम लिया है. वहीं अब मसूद के बीएसपी में आने के बाद मायावती(Mayawati) अखिलेश यादव(Akhilesh yadav) को पश्चिमी यूपी में सीधे चुनौती देने की तैयारी कर रही हैं. बीते कुछ चुनावों में यहां बीजेपी(BJP) और सपा के बीच सीधे तौर पर मुकाबला होता रहा है. लेकिन अब इमरान के बीएसपी में जाने के बाद समीकरण बदल सकते हैं.
ये भी पढ़ें-India's Biggest Donor : अंबानी-अडानी नहीं शिव नाडर हैं देश के सबसे बड़े दानवीर, जानिए नंबर दो पर कौन?
माना जा रहा है कि अब सपा के मुस्लिम वोट बीएसपी की ओर जा सकते हैं. हालांकि बीते दिनों में सपा के कुछ मुस्लिम चेहरों ने भी पार्टी की प्रति नाराजगी जताई है. इस वजह से ये भी वे सपा से नाराज भी बताए जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो इमरान के बीएसपी में आने के बाद जयंत चौधरी को भी पश्चिमी यूपी में सीधे तौर पर चुनौती मिलेगी.
अभी तक जयंत चौधरी(Jayant chaudhary) के खिलाफ पश्चिम में बसपा के पास कोई बड़ा चेहरा नहीं दिख रहा था. वहीं दूसरी ओर बीएसपी में आते ही मायावती ने पश्चिमी यूपी में इमरान को बड़ी जिम्मेदारी दे दी है. बीएसपी सुप्रीमो ने उन्बें पश्चिमी यूपी में बीएसपी का संयोजक बनाया गया.
ये भी पढ़ें-Rahul Gandhi Beard: कार्ल मार्क्स बने राहुल गांधी! जानें क्या है वायरल हो रही फोटो की हकीकत