बसपा सुप्रीमो मायावती (mayawati)ने अडानी समूह पर हिंडनबर्ग (Hindenburg)की रिपोर्ट आने के बाद सरकार पर हमला बोला है. बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर कहा कि देश में पिछले दो दिनों से गणतंत्र दिवस से ज्यादा प्रमुख अडानी उद्योग ग्रुप (Adani Udyog Group) के सम्बंध में अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग की आई निगेटिव रिपोर्ट और उसका शेयर बाजार(Share Market) पर व्यापक बुरा प्रभाव आदि काफी चर्चाओं में है. सरकार चुप है जबकि देश के करोड़ों लोगों की गाढ़ी कमाई उससे जुड़ी हुई है.
ये भी देखे:मुगल गार्डन नाम का बदला गया, अब 'अमृत उद्यान' के नाम से जाना जाएगा
दोनों सदनों में बयान जारी करे सरकार
मायावती बोलीं कि "31 जनवरी से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र (budget session)की शुरुआत में सरकार को दोनों सदनों में इस मामले पर विस्तृत बयान जारी करना चाहिए ताकि खासकर शहरी मध्यम वर्ग की बेचैनी कम हो।"
ये भी पढे:विवाद पर बोले राज्यपाल आरिफ खान,'ब्रिटेन के अत्याचारों पर क्यों नहीं बनाई डॉक्युमेंट्री'