गुजरात (Gujarat)और एमसीडी चुनाव (MCD Election) के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कोई काम नहीं किया, यही वजह है कि लोग उसके खिलाफ गुस्से में हैं.
ये भी देखें: 100 करोड़ का रहा प्रचार सामग्री का कारोबार, सदर बाजार में रही गर्माहट
CM केजरीवाल ने गुजरात चुनाव के रिजल्ट में कितनी सीट और वोट प्रतिशत किसको मिलेगा इस पर बात करते हुए कहा कि, ''गुरुवार को गुजरात के पहले फेज का चुनाव हुआ उसमें वोट प्रतिशत गिरा है. जो मैंने बात की उससे लगा है कि बीजेपी का वोटर निकल नहीं रहा है. वो बीजेपी से नाराज है लेकिन वो आरएसएस और पार्टी के लिए वफादार है. वो ऐसे में किसी दूसरी पार्टी को वोट देना नहीं चाहता और बीजेपी को वोट देने के मूड में नहीं है. बीजेपी का वोटर थका हुआ, निराश और गुस्से में है इसलिए पार्टी को काफी नुकसान हुआ है.''
ये भी देखें: SP नेता आजम खान की फिर बढ़ी मुश्किलें, महिलाओं पर विवादित टिप्पणी को लेकर केस दर्ज
वहीं MCD चुनाव को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी आराम से चुनाव जीत रही है. उन्होंने कहा कि आप 230 वॉर्ड जीतेगी.