दिल्ली में MCD इलेक्शन नजदीक आते ही तीखे हमलों का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में बीजेपी (BJP) ने एक पोस्टर के जरिए आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधा है. दिल्ली बीजेपी ने ट्विटर पर एक पोस्टर (Poster) पोस्ट किया जिसमें आप नेताओं को 'दिल्ली के ठग' बताया गया है. इस पोस्टर में सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की सबसे बड़ी फोटो लगाते हुए उन्हें महाठग बताया गया है.
इसी के साथ पोस्टर में पांच अन्य आप नेताओं की भी फोटो हैं जिसमें डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, विधायक अमानतुल्लाह खान, सत्येंद्र जैन, दुर्गेश पाठक और कैलाश गहलोत की भी फोटो लगाई गई है जिन्हें ठग बताया गया. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है 'रील लाइफ से रियल लाइफ तक'...थैंक्स AAP हमें याद दिलाने के लिए. इससे पहले भी बीजेपी ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का एक पोस्टर जारी किया था जिसमें उन्हें लुटेरा बताया गया था.
बता दें कि MCD इलेक्शन जीतने के लिए AAP कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसी कड़ी में पार्टी ने उत्तराखंड के 45 स्टार प्रचारकों के नामों का ऐलान किया है जो हर घर जाकर आप के समर्थन में वोट मांगेंगे. स्टार प्रचारकों में उत्तराखंड के पार्टी नेताओं शामिल करने की अहम वजह ये है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में रहने वाले उत्तराखंड मूल के वोटरों को साधना चाहती है.