Delhi MCD Election: दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने रविवार को दिल्ली के वजीरपुर में रैली किया. जेपी नड्डा ने बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन के जेल में मसाज का वीडियो वायरल होने को लेकर कहा कि रेपिस्ट अब थेरेपिस्ट हो गए हैं. इसके साथ ही जेपी नड्डा ने कहा कि तिहाड़ जेल मसाज पार्लर बन गया है. उन्होंने तिहाड़ जेल में एक मालिश केंद्र खोला है और एक बलात्कारी को चिकित्सक बना दिया है.
दरअसल, मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का पिछले दिनों जेल से एक चौंकाने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया था. इस वीडियो में सत्येंद्र जैन आराम से मालिश करवाते नजर आ रहे हैं. इसी को लेकर बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है.
वहीं, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली सरकार पर हमला करते हुए पानी और स्वास्थ्य सुविधाओं का भी जिक्र किया. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि देश आगे बढ़ रहा है लेकिन दिल्ली में जो विकास होना चाहिए वो उससे वंचित है. इसकी वजह यहां की सरकार है. केजरीवाल पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा कि वो अपने आप को कट्टर ईमानदार कहते थे लेकिन शराब के ठेकेदारों का 2 प्रतिशत का कमीशन 12 प्रतिशत पहुंचा दिया. जिसमें से 6 प्रतिशत खुद ले लिया. उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन 6 महीनें से जेल में हैं और खुद को वह ईमानदार बताते हैं. इनके नेता दिल्ली में दंगे कराने के आरोप में जेल में हैं.
ये भी पढ़ें: MP News: मध्यप्रदेश के 115 स्कूल में नहीं एक भी शिक्षक, 24 हजार से ज्यादा शिक्षकों के मनचाहे ट्रांसफर