MCD चुनाव के नॉमिनेशन (Nomination) को लेकर चुनाव आयोग ने आंकड़े जारी किए हैं जिसके मुताबिक 1169 लोगों की उम्मीदवारी रद्द (Cancel) कर दी गई है. आयोग के मुताबिक 250 वॉर्डों के लिए 2585 लोगों ने नॉमिनेशन किया था जिसमें सिर्फ 1416 ही वेलिड गए हैं. वैध माने गए नामांकनों में 674 पुरुष जबकि 742 महिलाएं हैं. मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस (Congress) के तीन नामिनेशन कैंसिल हुए हैं. बता दें कि 14 नवंबर दिल्ली नगर निगम चुनाव के नामांकन की अखिरी तारीख थी जबकि 19 नवंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं.
MCD चुनाव में बीजेपी (BJP) के टिकट पर 250, आम आदमी पार्टी (Aam aadmi party) के 250 जबकि कांग्रेस के 247 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं 439 निर्दलीय उम्मीदवार भी इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जो राजनीतिक दलों के लिए वोटकटवा साबित हो सकते हैं. सत्तारूढ़ भाजपा ने MCD इलेक्शन के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. स्टार प्रचारकों में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कई दिग्गज शामिल हैं. दिल्ली में बीजेपी कई मेगा रोड शो कर वोटरों को लुभाने की कोशिश करेगी.
UP News: आजम खान को बड़ा झटका, अब नहीं कर पाएंगे मतदान... Voter List से कटा नाम
आम आदमी पार्टी ने भी सभी वॉर्डों में पार्टी कार्यालयों का उद्घाटन किया साथ ही सभी कार्यकर्ताओं से मजबूती के साथ जुटने की अपील की है. आम आदमी पार्टी भी पदयात्रा कर MCD चुनाव में लोगों से वोट मांगेगी. AAP ने कहा कि दिल्ली को बेहतर राज्य बनाने के लिए MCD में एक बेहतर सरकार का होना बेहद जरूरी है. इस बाबत आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 10 गारंटी के साथ कमर कस ली है.