MCD मेयर चुनाव (Manoj Tiwari) के दौरान हुए हंगामे के बाद आम आदमी पार्टी (Aam aadmi party) और बीजेपी (BJP) एक-दूसरे पर हमलावर हैं. इसी कड़ी में आप नेता संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली (Delhi) की जनता ने MCD चुनाव (MCD Election) में बीजेपी को हरा दिया तो क्या अब वो हमारे लोगों की हत्या करेंगे ?
संजय सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी को किस बात का डर है? क्या नैतिक रूप से AAP हार चुकी है, क्या उन्हें समझ आ गया कि मेयर चुनाव में उनके पार्षद उनका साथ नहीं देंगे. इस बीच आप पार्षद प्रवीण कुमार ने बीजेपी पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे ऊपर एक मोमेंटो फेंका गया जिससे मुझे चोट आईं.