Delhi HC stays re-election for MCD Standing Committee: दिल्ली नगर निगम (MCD) में शुक्रवार को हुए हंगामे के बाद मेयर शैली ओबरॉय ने स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव को दोबारा कराने का फैसला लिया था लेकिन मामला हाई कोर्ट (High Court) तक पहुंचा और HC ने नए सिरे से चुनाव कराने पर रोक लगा दी है. स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए बीजेपी पार्षद इसे लेकर हाईकोर्ट पहुंचे थे. मामले पर सुनवाई करते हुए दिल्ली HC ने उपराज्यपाल, मेयर, MCD को नोटिस जारी किया.
सुनवाई के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट ने मेयर को निर्देश दिया कि बैलेट पेपर, CCTV फुटेज और किसी भी अन्य जानकारी को सुरक्षित रखें.
हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान आप नेता सौरभ भारद्वाज और मेयर शैली ओबरॉय भी मौजूद रहे. AAP की ओर से वकील राहुल मेहरा पेश हुए जबकि BJP पार्षदों की ओर से ऐडवोकेट महेश जेठमलानी.
ये भी देखें- Delhi MCD Scuffle: 'आतिशी ने कान में कहा और शुरू हो गया हंगामा!' BJP के दावे पर AAP का पलटवार